Skip to main content

Punnu's b'day photos







Comments

Trending in HelpMyWay

कॉन्टैक्ट्स खो दिए? ऐसे पाएं वापस

हमारे दोस्तों और प्रफेशनल कॉन्टैक्ट्स के बारे में जानकारी जमा करने में गूगल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन, कई बार हम छोटी-मोटी गलतियों से सालों से जमा की अपनी सारी मेहनत खो देते हैं और इन कॉन्टैक्ट्स को डिलीट कर बैठते हैं। लेकिन, अगर गलती से ऐसा हो जाए तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। बहुत आसान तरीकों से आप अपने खोए हुए गूगल कॉन्टैक्ट्स वापस पा सकते हैं। स्टेप 1:  अपने ब्राउजर में नई  गूगल कॉन्टैक्ट्स  वेबसाइट खोलें। ध्यान रखें कि यह आपको उसी अकाउंट से खोलना है जिसके कॉन्टैक्ट्स आप वापस पाना चाहते हैं। स्टेप 2:  वेबसाइट खोलने के बाद बाईं तरफ मेन्यु पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको रीस्टोर कॉन्टैक्ट्स क्लिक करना होगा। स्टेप 3:  अब आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किए गए कॉन्टैक्ट आप रीस्टोर करना चाहते हैं। इसके बाद रीस्टोर बटन पर क्लिक कर दें। ये स्टेप पूरे करने के बाद आपके सभी खोए हुए कॉन्टैक्ट्स रीस्टोर हो जाएंगे। लेकिन यह बता दें, कि आप कॉन्टैक्ट्स खोने के सिर्फ 30 दिनों के भीतर ही रीस्टोरेशन की प्रक...